Varanasi: बीते दिनों वाराणसी के चौक थाना अंतगर्त कर्णघंटा इलाके में करोड़ों की ज्वेलरी चोरी की गुत्थी को चौक पुलिस ने महज तीन दिनों में सुलझाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषणों की चोरी के मामले में पुलिस ने पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लगभग 3 करोड़ के 2.122 किलो की ज्वेलरी की शत-प्रतिशत बरामदगी की है।

यह कार्रवाई कमिश्नरेट वाराणसी (Varanasi) में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। इसका खुलासा अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन टी. सरवरणन ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में किया। वहीं इस बड़ी सफलता पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ने गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
जानिए घटना से संबंधित पूरी बात
घटना का खुलासा करते हुए एडीसीपी काशी जोन (Varanasi) ने बताया कि यह अभियान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर चलाया गया। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था तथा पुलिस आयुक्त अपराध के मार्गदर्शन में, पुलिस उपायुक्त जोन काशी के निर्देशन में गठित टीम ने इस संगठित अपराध को सुलझाया। सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक चौक दिलीप कुमार मिश्रा और एसओजी प्रभारी गौरव सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा।

एडीसीपी काशी जोन टी. सरवरणन ने आगे बताया कि लगातार मॉनिटरिंग, तकनीकी विश्लेषण और जमीनी स्तर पर सटीक रणनीति के चलते पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि बीते 6 जनवरी को एक फर्म मालिक (Varanasi) ने थाने में लिखित शिकायत दी कि 5 जनवरी को उनके प्रतिष्ठान से करोड़ों रुपये के सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं। शिकायत मिलते ही थाना चौक की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने महज तीन दिनों के अन्दर इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

साथ ही पुलिस (Varanasi) ने चोरी के सभी आभूषण जैसे गले के हार, कनौती, नथ, अंगूठियाँ, मंगलसूत्र के लॉकेट, बृजबाली और गूटी झुमके आदि बरामद कर लिए। सभी 2122 ग्राम वजन के आभूषण की अनुमानित कीमत तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। यह शत-प्रतिशत बरामदगी पुलिस की दक्षता और प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है।
पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों का किया विश्लेषण
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही कमिश्नरेट कंट्रोल रूम से संदिग्ध गतिविधियों का विश्लेषण किया। साथ ही सर्विलांस सेल से बीटीएस डाटा प्राप्त किया और मुखबिरों की सूचना पर संदिग्धों की घेराबंदी की। इन तमाम प्रयासों के बाद पुलिस ने 9 जनवरी की सुबह कूड़ाखाना बेनियाबाग़ (थाना चौक) और कैंट स्टेशन मालगोदाम के पास से पांच अभियुक्तों को दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
पुलिस (Varanasi) द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में दीपेश चौहान (26 वर्ष) – निवासी मडियाहू, जौनपुर, विकास बेनवंशी (27 वर्ष) – निवासी खानपुर, गाजीपुर, शुभम विश्वकर्मा (27 वर्ष) – निवासी खानपुर, गाजीपुर, सैनुद्दीन अंसारी (25 वर्ष) – निवासी खानपुर, गाजीपुर और तारक घोराई (31 वर्ष) – निवासी पश्चिमी मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल शामिल है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह संगठित तरीके से आभूषण चोरी कर उन्हें ठिकाने लगाने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही कानून के शिकंजे में आ गया।
Varanasi: जानिए कैसे घटित हुई पूरी घटना
वाराणसी में थाना चौक के कर्णघंटा क्षेत्र स्थित दयाशंकर कटरा (Varanasi) में 5 जनवरी को चोरी की बड़ी वारदात घटित हुई। कटरा के दूसरे तल पर स्थित दिवाकर राणा की दुकान से करोड़ों रुपये का सोना चोरी हो गया। दुकान के कर्मचारी जब सुबह पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने इस मामले में एक कर्मचारी को हिरासत में लिया था, जबकि तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी। मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे और पुलिस ने अपनी पैनी नजरहर गतिविधि पर बना रखी थी। जिसके बाद 9 जनवरी को पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है।

