Varanasi: कमिश्नरेट वाराणसी में अपराध नियंत्रण और गैंग गतिविधियों को लेकर जॉइंट पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में थाने के हेड मोहर्रिरों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि गैंग गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।
बैठक के दौरान जॉइंट सीपी ने गैंग रजिस्ट्रेशन और गैंग चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना स्तर पर कम से कम एक गैंग का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए, जिससे गैंग से जुड़ी सभी गतिविधियों पर निगरानी रखना संभव हो सके।

Varanasi: रजिस्टर्ड गैंग पर रखी जाय निगरानी
जॉइंट सीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि जो गैंग पहले से पंजीकृत हैं, उनके सदस्यों पर लगातार निगरानी रखी जाए और गैंग से संबंधित सभी रजिस्टरों का ठीक से रख-रखाव किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने गैंग के हर सदस्य का पूरी जानकारी विधिवत रूप से अंकित करने की भी बात कही।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि गैंग पंजीकरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए और अपराध नियंत्रण में सभी हेड मोहर्रिर अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएं।