Varanasi: सिगरा स्टेडियम में खेली जा रही राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप ने रविवार को जज्बे और जुनून का ऐसा संगम दिखाया, जिसने दर्शकों को आख़िरी प्वाइंट तक बांधे रखा। महिला वर्ग के फाइनल में केरल की टीम ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए भारतीय रेलवे को 3–2 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया।
केरल ने रेलवे को 22–25, 25–20, 25–15, 22–25, 15–8 से शिकस्त दी। पाँच सेटों तक चले इस संघर्ष में हर प्वाइंट पर तालियों की गूंज और खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था।
फाइनल में दिखा चैंपियन का जज्बा
मैच की शुरुआत में रेलवे ने पहला सेट जीतकर बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद केरल की टीम ने अपने अनुभव और आक्रामक खेल से वापसी की। निर्णायक पाँचवें सेट में केरल ने कोई मौका नहीं छोड़ा और 15–8 से सेट जीतकर (Varanasi) खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ केरल की महिला टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि राष्ट्रीय वॉलीबॉल में उसकी पकड़ कितनी मजबूत है।
राजस्थान को कांस्य, पंजाब ने भी दिखाया दम
महिला वर्ग के हार्डलाइन मुकाबले में राजस्थान ने हरियाणा को 3–1 (25–14, 25–12, 20–25, 25–14) से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं पुरुष वर्ग के हार्डलाइन मैच (Varanasi) में पंजाब ने सर्विसेज को 3–0 (25–21, 25–23, 25–18) से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
Varanasi: सेमीफाइनल से फाइनल तक का सफर
रविवार को सिगरा स्टेडियम (Varanasi) के इंडोर कोर्ट पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों ने भी खूब रोमांच पैदा किया। महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय रेलवे ने चिर-प्रतिद्वंद्वी राजस्थान को 3–1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में रेलवे ने सर्विसेज को 3–2 के कांटे के मुकाबले में हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया।
दूसरी ओर, महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में केरल ने आक्रामक खेल का शानदार नमूना पेश किया। केरल की स्टार अटैकर अनाघा आर. ने दमदार स्मैश और सटीक सर्विस से दर्शकों का दिल जीत लिया। केरल ने शुरुआती दो सेट 25–19 और 25–21 से अपने नाम किए। तीसरे सेट में हरियाणा ने जोरदार वापसी की, लेकिन निर्णायक पलों में अन्न मैथ्यू, एंजल थॉमस और एन.वी. जैकब के अनुभव ने केरल को फाइनल तक पहुंचा दिया।
पुरुष वर्ग के अंतिम सेमीफाइनल में भी केरल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 3–0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
इस चैंपियनशिप (Varanasi) में केरल और रेलवे की टीमों ने हर मैच में उच्च स्तरीय खेल का प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में केरल की जीत और रेलवे का सिल्वर पदक, वहीं पुरुष वर्ग में कांस्य के लिए हुए संघर्ष ने यह साबित कर दिया कि काशी की धरती पर खेला गया यह टूर्नामेंट लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

