Varanasi Loksabha Result 2024: देश की सबसे प्रमुख लोकसभा सीट वाराणसी से नरेन्द्र मोदी ने जीत हासिल की है। नरेन्द्र मोदी इस बार अत्यंत कम मार्जिन से जीते हैं। जिसे लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व में मंथन चल रहा है।
नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रतिद्वंदी अजय राय को 1.52 लाख वोट से हराया है। भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट से 6.12 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 4.60 लाख वोट मिले हैं। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एस० राजलिंगम ने दी। निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल व महापौर अशोक तिवारी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।
वाराणसी लोकसभा सीट से नरेन्द्र मोदी समेत कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। इनमें भाजपा से नरेंद्र मोदी, कांग्रेस से अजय राय, बसपा से अतहर जमाल लारी, अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश यादव समेत तीन निर्दल शामिल थे। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार काशी का सांसद चुने जाने पर काशी की जनता अत्यंत उत्साहित है।
बात करें चुनाव नतीजों की तो इस बार के लोकसभा चुनाव में NDA को विपक्षी इंडिया गठबंधन से कड़ी टक्कर मिली है। वाराणसी के अलावा बीजेपी को पूर्वांचल की कई सीटों पर शिकस्त मिली है। वाराणसी से लगायत चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बीजेपी को शिकस्त मिलती नजर आ रही है।
Varanasi Loksabha Result: किसे कितने मिले वोट…
नरेंद्र मोदी (भाजपा) – 612970
अजय राय (कांग्रेस) – 460457
अतहर जमाल लारी (बसपा) – 33766
कोली शेट्टी शिवकुमार (युग तुलसी पार्टी) – 5750
गगन प्रकाश यादव (अपना दल कमेरावादी) – 3634
दिनेश कुमार यादव (निर्दल) – 2917
संजय कुमार तिवारी (निर्दल) – 2171
नोटा – 8478
Comments 1