Varanasi चौबेपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पनिहरी गांव के पास बुधवार की देर शाम स्कॉर्पियो सवार कुछ बदमाशों ने एक कंपनी के मुनीब के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया। इस लुट में मनबढ़ मुनीब से तीन लाख पैंतालीस हजार रूपए लूट कर फरार हो गए। इस घंटा के बाद से खेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सभी ओर ये चर्चा का विषय बन गया वहीं पीड़ित परिवार का बुरा हाल है।

दरअसल, बुधवार की देर शाम स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने मुनीब की कार को ओवरटेक किया फिर उसके कार में टक्कर मारी। इसके बाद उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने जांच-पड़ताल शुरू किया। पुलिस वाराणसी [Varanasi] की तरफ भाग गए गाड़ी नंबर के जरिए बदमाशों की तलाश में जुटी है। भुक्तभोगी के तहरीर पर चौबेपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Varanasi: पीड़ित ने तहरीर में बताई पूरी बात
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज के कतूआपुर निवासी अजय श्रीवास्तव पुत्र दीनानाथ श्रीवास्तव आरएल मसाला बनाने वाली कंपनी में मुनीम है। वह अपने कार चालक यशवंत सिंह के साथ तगादे के लिए सैदपुर गया था। देर शाम जब वह तगादे का पैसा लेकर वापस लौट रहा था कि चौबेपुर बाजार [Varanasi] से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे पनिहरी गांव के समीप स्कार्पियो सवार बदमाशो ने पीछे से उसकी कार मे टक्कर मारकर कार को रोका और असलहे के बल पर डरा धमका कर बैग मे रखा तीन लाख पैंतालीस हजार रूपए छीन कर भाग गए।
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर मौजूद है। वह सीसीटीवी कैमरे [Varanasi] की मदद से वाहन की पहचान करने में जुटे है। पुलिस के प्रयास के बाद भी लुटेरे पुलिस के पकड़ से बाहर है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कई लोगो से पूछताछ किया जा रहा है। जल्द ही लूट के रुपये संग लुटेरे पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
Comments 1