Varanasi हरहुआ। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत बुधवार की तड़के सुबह बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सब्जी कारोबारी से 75 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पंचक्रोशी रोड से शिवपुर की ओर भाग निकले। भागते समय बदमाशों ने खाली बैग घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
बड़ागांव थाना [Varanasi] क्षेत्र के बहोरीपुर गांव के (बझिया बारी) निवासी सब्जी कारोबारी राजेश कुमार पटेल ने बताया कि वह प्रतिदिन पहड़ियां मंडी से सब्जी उठाता है और हरहुआ बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी में बेचता है। रोज की तरह बुधवार की सुबह भी वह अपने घर से पहाड़िया मंडी के लिए निकला था।

उन्होंने बताया कि जब देवनाथपुर नहर [Varanasi] के समीप पहुंचा जहाँ पहले से एक बाईक के पास तीन लोग खडे थे। जैसे मै आगे बढा़ तीनो बाईक पर सवार होकर पीछा करने लगे। राजेश के अनुसार वह सुबह 4:30 बजे हरहुआ पंचक्रोशी मार्ग से जैसे ही सब्जी मंडी रोड की तरफ मुडा तभी बाईक सवार ओवर टेक करके बाईक को रोक लिए फिर बाइक पर बैठा एक बदमाश उतरा और उसे तमंचा सटा दिया।
Varanasi : तमंचे के बल पर छीने रूपये
राजेश ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि असलहा सटाने के बाद जान से मारने की धमकी देने लगा तभी दुसरे बदमाश ने उसके पैंट के पॉकेट से 75 हजार रुपए नगद और सिक्को से भरा बैग बदमाशों ने छिन लिया। इसके अलावा राजेश का मोबाइल भी बदमाशों ने छीन लिया। बैग और मोबाइल छिनने के बाद तीनो बदमाश बाइक पर सवार होकर वापस पंचकोशी रोड से रिंग रोड की तरफ भाग निकले। भागते समय बदमाशों ने वारदात स्थल से करीब 200 मीटर दूरी पर खाली बैग फेंक दिया था।
राजेश ने बताया कि दो बदमाश अपना मुंह कपड़े से छिपाए हुए थे जबकि तीसरे का मुंह खुला हुआ था लेकिन अंधेरा होने के चलते पहचान नहीं पाए। सब्जी कारोबारी राजेश ने यह भी बताया कि बाइक के नंबर प्लेट पर बदमाशों ने कीचड़ लगा दिया था, जिसके चलते सिर्फ यूपी 65 डी [Varanasi] दिखा बाकि का नंबर नहीं दिख रहा था। बदमाश कारोबारी का मोबाइल व स्कूटी की चाभी भी छिनकर ले गए इसलिए पीड़ित घटनास्थल से किसी को कोई सूचना नहीं दे पाया। वह पैदल ही स्कूटी लेकर सब्जी मंडी पहुंचा तो परिचित मोबाइल मांग कर अपने भाई को फोन किया और घटना की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सुचना पर उनका भाई स्कूटी की दूसरी चाबी लेकर आया। तब दोनों भाई पुलिस चौकी पर पहुंचे और लिखित तहरीर देकर जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी बड़ागांव, थाना अध्यक्ष बड़ागांव घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मामले की जांच चल रही है।