वाराणसी (Varanasi) के युवक से अयोध्या में खुदाई में सोने के सिक्के मिलने का झांसा देकर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। यह मामला वाराणसी के आदमपुर क्षेत्र का है। जब तीन ठगों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत युवक से सोने के सिक्के के नाम पर 7 लाख रूपये ठग लिए। ठगों ने एक किलो नकली सोने के सिक्के के बदले यह रकम ली और फरार हो गए। आश्चर्य की बात यह है कि युवक के लगभग डेढ़ महीने तक भटकने के बाद अब जाकर उसकी FIR डार्क हुई है।
Varanasi: ठगों के नए पैंतरे ने सभी को किया हैरान
ठगों के इस नए पैंतरे ने सभी को चौंका कर राख दिया है। पीड़ित युवक, कुशीनगर निवासी प्रदीप कुमार, जो वर्तमान में जलीलपुर चौकी क्षेत्र, थाना मुगलसराय (Varanasi) में रह रहे हैं। पीड़ित प्रदीप ने बताया कि उसने जमीन खरीदने के लिए HDFC बैंक से 7 लाख का पर्सनल लोन लिया था। इसी बीच उसकी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई, जिसका नाम प्रजापति था और उसने खुद को अयोध्या में चल रही खुदाई का मजदूर बताया और यह दावा किया कि खुदाई के दौरान उसे सोने के सिक्के मिले हैं।
इसके बाद 14 फरवरी को राजघाट पुल (काशी रेलवे ब्रिज) पर बुलाकर तीन लोगों (Varanasi) ने मिलकर प्रदीप से नकद 7 लाख रुपए लिए और बदले में एक किलो नकली सोने के सिक्के दे दिए। जब प्रदीप ने सिक्के वाराणसी के एक नामचीन ज्वेलरी के शोरूम में इसकी जांच कराई तो पता चला कि वे सब के सब नकली हैं। इसके बाद प्रदीप ने थाने का चक्कर काटना शुरू किया।
पहले मुगलसराय थाना (Varanasi) भेजा गया, फिर आदमपुर थाने से भी लौटा दिया गया। डेढ़ महीने तक भटकने के बाद प्रदीप ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से गुहार लगाई, तब जाकर FIR दर्ज हो सकी। अब आदमपुर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा BNS 318(2) और 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments 1