Varanasi: लंका थाना क्षेत्र के मलहिया इलाके में स्थित रामावतार बिल्ला गेस्ट हाउस में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर अवस्था में छोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने खुदकुशी की भी कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, घायल युवती 26 वर्ष की है और मूल रूप से सोनभद्र जिले के दुद्धी की रहने वाली है। युवक भी उसी इलाके का निवासी है। दोनों के बीच करीब तीन से चार साल से प्रेम संबंध थे और दोनों के परिवार इस रिश्ते से परिचित थे।
दो दिन से गेस्ट हाउस में ठहरे थे दोनों
पुलिस (Varanasi) जांच में सामने आया है कि युवक और युवती दो दिन पहले गेस्ट हाउस में कमरा लेकर ठहरे थे। शनिवार देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले गया। बताया जा रहा है कि युवक ने गुस्से में युवती का गला दबा दिया और उसे मृत समझकर फरार हो गया।
गैर मर्द से दोस्ती का शक बना वजह
सूत्रों के मुताबिक, युवती वाराणसी के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसकी किसी अन्य युवक से दोस्ती हो गई थी, जिसकी जानकारी जब उसके प्रेमी को मिली तो वह बौखला गया। इसी शक के चलते उसने युवती को फोन कर वाराणसी (Varanasi) बुलाया और मिलने की बात कही। युवती के आने के बाद दोनों ने गेस्ट हाउस में ठहरने की योजना बनाई। शनिवार की रात करीब एक बजे दोनों के बीच इसी मुद्दे पर विवाद हुआ। गुस्से में युवक ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया।
Varanasi: घायल युवती को बीएचयू में भर्ती
घटना की जानकारी लखनऊ पुलिस से मिलने के बाद वाराणसी (Varanasi) की लंका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गेस्ट हाउस का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो युवती बेहोशी की हालत में मिली। उसे तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
लखनऊ में आरोपी ने किया सरेंडर
हमले के बाद युवक लखनऊ पहुंचा, जहां उसने आत्महत्या की कोशिश भी की लेकिन बच गया। इसके बाद उसने सोनभद्र में अपने परिजनों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों के समझाने पर युवक ने गोमती नगर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। फिलहाल लखनऊ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
लंका थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक ने खुद पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। मौके से फोरेंसिक टीम (Varanasi) ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

