Varanasi: नवरात्रि के नौ दिनों की पूजा-अर्चना और विधिविधान से संपन्न अनुष्ठानों के बाद वाराणसी में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम शुरू हो गया। वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धालु उत्साहपूर्वक प्रतिमाओं का विसर्जन करते नजर आए। लक्सा स्थित लक्ष्मी कुंड से लेकर मैदागिन स्थित कंपनी गार्डन, दारानगर स्थित इश्वरगंगी पोखरा, मछोदरी के साथ अन्य कुंडों में अलग-अलग क्षेत्रों व समिति द्वारा स्थपित की गई कई दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया, जहां भक्तगण ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते हुए पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद रहा।


Varanasi: शहरभर में प्रतिमा विसर्जन का आयोजन शुरू
सप्तमी के दिन से पूजा पंडालों (Varanasi) में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी। इसके बाद तीन दिनों तक मां के दर्शन और पूजा का सिलसिला चलता रहा। विजयादशमी के अवसर पर शहर भर में प्रतिमा विसर्जन का आयोजन शुरू हुआ। शहर के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिमाओं को अलग अलग स्थानों पर विसर्जन हुआ, जहां भक्तों ने मां की प्रतिमा के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की और फिर विसर्जन की प्रक्रिया संपन्न की।




वाराणसी के अन्य प्रमुख घाटों और जलाशयों पर भी इसी प्रकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। भक्तों ने माता से अपने सभी कष्टों और मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की। इस धार्मिक कार्यक्रम में प्रशासन का सहयोग और उनकी सतर्कता काबिल-ए-तारीफ रही। वहीं सभी ने नम आखों से माता की विदाई कर अगले साल फिर से सुख-समृद्धि संग आने की कामना की।
Comments 1