Varanasi: दुर्गाकुंड स्थित श्री कूष्मांडा माता मंदिर में 7 दिवसीय वार्षिक संगीतमय श्रृंगार महोत्सव की धूम मची है। इस अवसर पर 6 दिसंबर को मंदिर परिसर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के महंत ने बताया कि महोत्सव के दौरान मां दुर्गा की प्रत्येक दिन अलग-अलग श्रृंगार से पूजा-अर्चना की गई। साथ ही, पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, पत्तियों और आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया, जिसके लिए एक माह पूर्व से ही कारीगर जुट गए थे।

Varanasi: प्राचीन मंदिरों में से एक है माता कूष्मांडा का दरबार
भगवान शिव के त्रिशूल पर टिकी काशी के दुर्गाकुंड में स्थित यह मंदिर, मां आद्य शक्ति के प्राचीनतम सिद्ध मंदिरों में से एक माना जाता है। इस मंदिर का उल्लेख ‘काशी खंड’ में भी मिलता है, जो इसकी प्राचीनता और महत्व को दर्शाता है।

प्रसिद्ध कलाकारों ने दी मां के दरबार में संगीतमय प्रस्तुति
मां कूष्मांडा के दरबार में देश-विदेश के कई जाने-माने कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कलाकारों के साथ ही विदेशों से आए कलाकारों ने भी मां की महिमा का गुणगान किया। हर दिन गर्भगृह के सामने संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन हो रहा है, जिसमें पंडित अजय प्रसन्ना, प्रोफेसर संगीता पंडित, विधि नगर, सोमा घोष, मनोज तिवारी, और भरत शर्मा व्यास जैसे नामी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।

भंडारे में हजारों भक्तों ने लिया प्रसाद
मां कूष्मांडा के दरबार में संगीतमय कार्यक्रम के साथ-साथ नौ कन्याओं और भैरव बाबा की विधिवत पूजा भी की गई। इस दौरान कांग्रेस नेता अजय राय अपनी पत्नी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूजा में शामिल हुए। कन्या पूजन के बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर परिसर में दूर-दूर से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में पूरी, हलवा, सब्जी और बूंदी का वितरण किया गया, जो दोपहर से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा।