Varanasi: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त भोर से ही दुर्गा कुंड स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए कतार में लग गए। भक्तों ने विधि-विधान से पूजा कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Varanasi: भक्तों के लिए बिछाया गया 3 किलोमीटर लंबा रेड कार्पेट
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए मंदिर और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए 3 किलोमीटर लंबा रेड कार्पेट (Varanasi) बिछाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन हो सकें।

मंदिर के पुजारी सोनू के अनुसार, चौथे दिन मां का स्वर्ण श्रृंगार किया गया। उन्होंने बताया कि यहां मां का हर दिन अलग-अलग वस्तुओं से विशेष श्रृंगार होता है। भक्त संतान प्राप्ति का आशीर्वाद लेने के लिए भी यहां आते हैं, और पूरे परिवार के साथ माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं।

भक्त माता की पूजा के लिए लाल चुनरी, मौली, श्रृंगार सामग्री, दीपक, नारियल, कुमकुम, पुष्प, पान-सुपारी, मिश्री, कपूर और मिठाई जैसे पूजा सामग्री लेकर आते हैं। काशी (Varanasi) के इस प्राचीन मंदिर का वर्णन काशी खंड में भी मिलता है, जहां नवरात्रि के नौ दिनों में देव शक्तियों का विचरण माना जाता है।
Comments 1