Varanasi: चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि से श्री श्री 1008 बाबा महाश्मशाननाथ के त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पहले दिन बुधवार शाम 5 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। इस विशेष अनुष्ठान में अध्यक्ष चैनू प्रसाद गुप्ता यजमान बने, जबकि पूजन का कार्य आचार्य बचाऊं महाराज ने विधिवत रूप से संपन्न कराया। पूजा के उपरांत बाबा की श्रृंगार आरती कर भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

Varanasi: भव्य श्रृंगार और भक्तिमय माहौल
मंदिर को बेला, गुलाब और गेंदा के फूलों से सुंदर रूप से सजाया गया। बाबा के भोग में जया-विजया, विविध मिष्ठान, खीर और विशेष रूप से विजया की बर्फी अर्पित की गई। मंदिर व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने भक्तों का स्वागत किया और उन्हें महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

श्रृंगार महोत्सव (Varanasi) के अंतर्गत 11 बार सुंदरकांड पाठ किया गया, जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। इसके बाद रात्रि भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालु भक्ति संगीत में डूबकर बाबा का गुणगान करते रहे।
भव्य आरती (Varanasi) के बाद विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। इसी कड़ी में बाबा के नरमुंड खप्पर को मदिरा से भरा गया, जो विशेष धार्मिक परंपरा का अभिन्न अंग है।