Varanasi में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस सतर्कता के साथ तैनात है। वहीं इसी कड़ी में जैतपुरा थाना की पुलिस टीम ने मुखबिर के सुचना के आधार पर चाइनीज मांझा बेचने वाले दो आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 115.750 किलो अवैध चाइनीज मांझे की बरामदी हुई है।
Varanasi:आरोपियों ने किया खुलासा
वहीं आरोपियों की पहचान परवेज अहमद (23) अमरपुर बटलोहिया सरैया निवासी और मुमताज अहमद (28) अमरपुर बटलोहिया सरैया निवासी के रूप में हुई है। वहीं आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने कहा कि वह पतंग उड़ाने के मौसम में इससे अच्छी कमाई के लोभ में बिक्री करने हेतु चौक (Varanasi) से पी०के० इन्टरप्राइजेज की दुकान से खरीद कर लाते है और पतंग उड़ाने वालों को बेचते है।
आपको बता दें कि चाइनिज मांझा पर्यावरण और मानव जीवन के लिए खतरनाक माना जाता है। चाइनीज मांझा को भारत सरकार और राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखा है, क्योंकि यह ग्लास कोटिंग के कारण चोटिल करने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी प्रतिबंधित वस्तुओं की खरीद-बिक्री न करें।

