Varanasi: कैंट रेलवे स्टेशन की दुपहिया वाहन पार्किंग में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात अचानक आग लग गई। इस हादसे में करीब सैकड़ों बाइक और स्कूटी जलकर राख हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अगर आग और फैल जाती, तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।


Varanasi: कुछ ही देर में पूरा पार्किंग क्षेत्र जलकर खाक
यह घटना स्टेशन (Varanasi) के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास स्थित रेलकर्मियों की पार्किंग में हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, रात में एक वाहन में आग लगी जिसे कर्मियों ने बुझा दिया था, लेकिन कुछ देर बाद दूसरी तरफ से वाहनों में आग लगनी शुरू हो गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरा पार्किंग क्षेत्र जलकर खाक हो गया।

आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि कोई भी व्यक्ति अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पाया। इसके बावजूद जीआरपी और आरपीएफ (Varanasi) के जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए पार्किंग में प्रवेश किया और 30 से अधिक गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
जीआरपी कैंट प्रभारी (Varanasi) हेमंत कुमार सिंह, एसआई धनंजय मिश्रा, और आरपीएफ प्रभारी संदीप यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर अथक प्रयास किया और कई वाहनों को बचाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली। स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
Comments 1