Varanasi: कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी चौराहे के पास तड़के सुबह एक ऐसी घटना घटित हुई जिसके पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। दरअसल, कचहरी चौराहे के पास बन रहे बिल्डिंग में काम कर रहे एक बाबर नामक युवक के सर पर उतारा से प्रहार कर हत्या की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Varanasi: बकाये पैसे की माँग को लेकर हुआ था विवाद
मिली जानकरी के मुताबिक, यह घटना गुरूवार की तड़के सुबह 5:30 बजे की है। निर्माणाधीन संजय सिंह के मकान में काम कर रहे बाबर की हत्या कर दी गई। मृतक इजहार अहमद उर्फ बाबर [35] बाबतपुर का रहने वाला है। जिसका मंडुवाडीह [Varanasi] निवासी सोहराबुद्दीन नामक ठेकेदार से पहले के काम का 50 हजार रूपये बकाये पैसे को लेकर विवाद हुआ।
विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि सोहराबुद्दीन ने बाबर के सर पर बल्ली से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन वहां मौजूद साथी मजदूर बाबर को कबीरचौरा हॉस्पिटल [Varanasi] में उपचार के लिए लेकर आएं। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले को संज्ञान में लेकर कैण्ट पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।