Varanasi: चौबेपुर क्षेत्र के बहादुपुर गांव में सोमवार रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पंकज राम (25 वर्षा), पुत्र शंकर राम की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना आउटर सिग्नल के अंदर मेन लाइन पर हुई, जब एक स्पेशल ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी।
Varanasi: मजदूरी करके परिवार का करता था भरण-पोषण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक पंकज राम अविवाहित थे और लेबर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में तीन बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है और दूसरी की शादी तय है, जबकि छोटा बेटा मात्र 10 वर्ष का है।
पंकज मंगलवार की सुबह काम के लिए निकले थे और मऊ तंमसा से लौटते समय पैदल रेलवे लाइन (Varanasi) के रास्ते घर आ रहे थे। तभी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुँचीं आर.पी.एफ. व जी.आर.पी पुलिस नें शव को अपनें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं माता सुमन देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा है।


Comments 1