Varanasi: लंका थाना क्षेत्र के नुआव इलाके में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवे पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।
Varanasi: तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया
जानकारी के मुताबिक, नुआव निवासी रवि कुमार (25) पड़ोसी के साथ हाईवे पार कर रहा था। तभी अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि रवि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। साथ चल रहे युवक ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
सूचना पर लंका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता छविनाथ ने बताया कि रवि पुणे में नौकरी करता था और करीब दो साल बाद 17 अगस्त को ही घर लौटा था। परिवार (Varanasi) में वह दो भाइयों में सबसे छोटा और घर का सहारा था।