Varanasi: वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के कचहरिया गांव में सोमवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक कैलाश पटेल ने आम के बगीचे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद हड़कंप मच गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, जबकि मृतक की पत्नी आंचल पटेल और परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं। राजातालाब थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Varanasi: गैस डिलीवरी का काम करता था मृतक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैलाश पटेल, जो गांव के निवासी और राजगीर मिस्त्री बिरजू पटेल के छोटे बेटे थे, अपनी पत्नी और चार वर्षीय बेटी तान्या के साथ रहते थे। कैलाश गैस डिलीवरी का काम करता था। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा छा गया है।