Varanasi: चौबेपुर के धौरहरा नारेपार निवासी प्रद्दुम निषाद 22 वर्ष गोमती नदी में डूब गया। यह हादसा शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे उस समय हुआ, जब प्रद्दुम डूडूआ घाट पर नाद नदी में मछली मार रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मछली पकड़ने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते नदी में समा गया।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

Varanasi: PRV और पुलिस की टीम तत्काल पहुंची
सूचना पर चौबेपुर पुलिस और पीआरवी तत्काल मौके (varanasi) पर पहुंची और स्थानीय मल्लाहों व गोताखोरों की मदद से नदी में सघन तलाश अभियान शुरू कराया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची माता तारा देवी और तीनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

ग्रामीणों और रिश्तेदारों द्वारा उन्हें ढांढस बंधाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रद्दुम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और अविवाहित था।इस संबंध में थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश कराई जा रही है। तलाश पूरी होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई (varanasi) की जायेगी खबर लिखे जाने तक डूबे युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका था।

