Varanasi: मंडुआडीह क्षेत्र में दहेज के लोभ की एक शर्मनाक घटना सामने आई है। दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर दूल्हा शादी के मंडप से बारात लेकर लौट गया। लड़की के पिता, जिन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए पाई-पाई जोड़कर दहेज का इंतजाम किया था, अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
Varanasi: द्वार पूजा के बाद दुल्हे ने की कार की मांग
गाजीपुर के भदौरा निवासी अजय कुमार जायसवाल ने अपनी बेटी मानसी का विवाह विशाल जायसवाल से तय किया था। शादी का आयोजन 4 दिसंबर 2024 को वाराणसी (Varanasi) कंचनपुर स्थित एक लॉन में किया गया था। पहले से तय दहेज के अतिरिक्त, शादी के दिन विशाल और उसके परिवार ने 6.5 लाख रुपये ट्रांसफर, 12 लाख रुपये नगद, सोने की चेन और अंगूठी की मांग की। अजय ने बड़ी मुश्किल से यह मांग पूरी की लेकिन द्वार पूजा के बाद विशाल ने एक और मांग कर दी—दहेज में कार।
अजय कुमार ने कार देने में असमर्थता जताई, जिससे दूल्हा और उसके परिवार ने जयमाल के बाद शादी से इंकार कर दिया और बारात लेकर चले गए। लड़की के पिता ने जब दहेज में दी गई रकम और उपहार वापस मांगे, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
अजय कुमार ने मंडुआडीह थाने (Varanasi) में शिकायत दर्ज कराई है और दहेज उत्पीड़न तथा धमकी के लिए FIR दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझौते की कोशिश की, लेकिन दूल्हे और उसके परिवार ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया।
पुलिस (Varanasi) ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपी परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पीड़ित परिवार ने दहेज कानून के तहत न्याय की अपील की है।
Comments 1