Varanasi: रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगापुर चौकी क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यूनियन बैंक के पास एक किराए के कमरे में रहने वाली विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान खुशी सिंह के रूप में हुई है, जो कपसेठी क्षेत्र की रहने वाली थी। वहीं उसका पति श्रवण कुमार गजापुर थाना अंतर्गत कपसेठी का ही निवासी है।
Varanasi: परिवार ने अपनाने से किया इन्कार
सूत्रों के मुताबिक, करीब पांच महीने पहले दोनों ने शीतला माता मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद जब वे अपने-अपने घर पहुंचे तो परिवारों (varanasi) ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया। मजबूरी में दोनों ने गंगापुर इलाके में किराए पर कमरा लेकर चाट-चाउमीन की ठेलिया लगाकर जीवन चलाना शुरू किया।
मंगलवार रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। श्रवण कुछ देर के लिए बाजार चला गया और जब वह लौटकर आया, तो उसने देखा कि खुशी ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही रोहनिया थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम (varanasi) मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
उधर, मृतका के मायके पक्ष ने यह आत्महत्या न मानते हुए हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि खुशी की हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश हो रही है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर पति श्रवण कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।