Varanasi Mayor Oath: मेयर और पार्षदों के शपथग्रहण के दौरान पुलिस प्रशासन को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बाहर भारी भीड़ जमा हो जाने से लोग ही नहीं, बल्कि पार्षद और मेयर समेत उनके परिवार के सदस्यों को भी भीतर घुसने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी। भीड़ इतनी हो गई कि पुलिस फ़ोर्स की तैनाती के बावजूद लोगों ने रुद्राक्ष के गेट को तोड़ दिया और भीतर जा घुसे। इतना ही नहीं, भीड़ ने अंदर जाने के लिए एंट्री पॉइंट पर लगे मेटल डिटेक्टर को भी तोड़ दिया।
Varanasi Mayor Oath: गिरा मेटल डिटेक्टर
स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गेट पर से मेटल डिटेक्टर हटा दिया और भीड़ को अंदर जाने दिया। मौके पर वाराणसी कमिश्नर अशोक मुथा जैन समेत पुलिस प्रशासन के समस्त अधिकारी मौजूद दिखे। वहीँ इस शपथ ग्रहण में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्री भी आए हुए हैं।

वार्ड नं० 2 से कांग्रेस पार्षद गुलशन अंसारी ने मीडिया को बताया कि जब पार्षद को ही शपथ ग्रहण के लिए अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, तो बाकि लोगों का क्या होगा।
Also Read: आखिर क्यों रची युवकों ने हत्या की साजिश, एक ही परिवार के 7 सदस्यों को खिलाया जहर…
गौरतलब है कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आज वाराणसी के मेयर समेत 100 वार्डों के पार्षदों का शपथग्रहण होना है। जिसके लिए गुरुवार को ही तैयारी पूरी कर ली गई है। बावजूद इसके भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासनिक आला अधिकारी विफल नजर आए।

नगर आयुक्त के ओर से बुधवार देर रात शपथ ग्रहण के तिथि की घोषणा की गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका आमंत्रण वायरल होने लगा। लोग एक दूसरे को कुछ ऐसे बुलाने लगे, जैसे दुल्हा अपनी बारात में आने के लिए रिश्तेदारों को आमंत्रण देता है। नगर निगम के ओर से अनुमान लगाया गया था कि एक पार्षद के साथ लगभग 10 लोग आ सकते हैं, ऐसे में 100 पार्षदों के साथ 1000 लोगों के आने का अनुमान लगाया गया। लेकिन आज की स्थिति देखने से ऐसा लगा मानो, एक पार्षद के साथ कम से कम 50-70 लोगों की भीड़ आई हो।