वाराणसी (Varanasi) के गंगा घाट पर शनिवार की देर रात उस वक़्त हड़कंप मच गया जब सेल्फी लेने के दौरान 3 स्टूडेंट्स गंगा में डूब गए। यह घटना वाराणसी के सामने घाट की है. गंगा में डूबी एक छात्र की लाश मिल गई, जबकि दो की तलाश की जा रही है।
बता दें कि सेल्फी लेते समय मेडिकल की छात्रा गंगा में गिर गई। उसे बचाने के लिए दो छात्र ने भी गंगा में छलांग लगा दी। तेज बहाव के चलते वह दोनों भी गंगा में डूब गए। तीनों छात्र पटना के रहने वाले थे और वाराणसी (Varanasi) घूमने आये थे. घटना देर रात 1:30 बजे की है। रविवार सुबह जल पुलिस, NDRF मौके पर पहुंची। लापता छात्रा और छात्र की तलाश की जा रही है। गंगा में बहाव तेज होने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। पूरी घटना सामने घाट की है।
सामने घाट (Varanasi) के पास एक दुकानदार बताया- रात 1.30 बजे 3 छात्र और 3 छात्रा घाट घूमने पहुंचे थे। घाट से कुछ दूर पर जेटी लगाई गई है। वहां सेल्फी लेने के दौरान एक छात्रा नदी में गिर गई।
उसे बचाने के लिए 2 छात्र गंगा में कूद गए। तेज बहाव के चलते वह भी डूब गए। सभी छात्र-छात्राएं मुगलसराय स्टेशन (Varanasi) से उतरकर वाराणसी आए थे। दो छात्रों की सुबह 5 बजे जयपुर के लिए ट्रेन थी।
वाराणसी (Varanasi) आए थे घूमने
डूबने वालों में वैभव सिंह (21) पटना के चांदमारी मोहल्ला का रहने वाला था। वह विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर में LLB फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। दूसरा ऋषि सिंह (21) मोतिहारी का रहने वाला था। वह पटना के एमएस कॉलेज में BA थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। तीसरी सोना सिंह उर्फ निधि (19) भी मोतिहारी की रहने वाली थी, जो पटना में फिजियोथेरेपी का कोर्स कर रही थी।