Varanasi: रामनगर थाना पुलिस ने सूजाबाद क्षेत्र से 13 वर्षीय गुमशुदा बालक को पटना से ढूंढ़कर परिजनों से मिलाया। यह बालक बिना किसी को बताए प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए घर से निकल गया था और वापस लौटते समय गलती से पटना जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, बीते 30 जनवरी को ग्राम सूजाबाद निवासी 13 वर्षीय बालक ऋषभ तिवारी अपने पिता को बिना बताए घर से चला गया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना रामनगर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू की। सूजाबाद चौकी प्रभारी अश्विनी राय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई, जिसने अथक प्रयासों से बालक के पटना, बिहार के बालगृह अपना घर में मौजूद होने की सूचना प्राप्त की।
Varanasi: पुलिस को बताया सच
पुलिस की पूछताछ में बालक ने बालक ने बताया कि वहबिना किसी को बताए प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए चला गया था। वहां से लौटते समय गलती से पटना जाने वाली ट्रेन में चढ़ गया। पटना पहुंचकर स्टेशन पर भटक रहा था, तभी जीआरपी पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति ने उसे बालगृह अपना घर, पटना की सुपुर्दगी में दे दिया।
Comments 1