Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से जबरन पैसे वसूलने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Varanasi: कई दिनों की शिकायती के बाद हुई कार्रवाई
माना जा रहा है कि इन सभी पर दर्शन करवाने के नाम पर भक्तों से अवैध वसूली करने का आरोप है। लंबे समय से मंदिर के आसपास इस तरह की गतिविधियों की शिकायतें (Varanasi) मिल रही थीं। बीते कुछ महीनों से लगातार निगरानी के बाद आखिरकार सोमवार को टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

इस कार्रवाई के बाद मंदिर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिए हैं कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर अब ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे।