Varanasi: वाराणसी में ओटीपी पूछकर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। रोहनिया क्षेत्र की एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने 98 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना कादीपुर निवासी पूनम के साथ उस वक्त हुई, जब वह सरकारी अनुदान पाने की उम्मीद में अपने बैंक विवरण एक कथित नंबर पर साझा कर बैठीं। मामले में शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
पीड़िता पूनम ने बताया कि एक आशा कार्यकर्ता बिंदू देवी ने उसे एक मोबाइल नंबर दिया था और कहा कि यदि वह उस पर अपने बैंक डिटेल्स (Varanasi) भेज दें, तो सरकार की ओर से प्रसव के बाद मिलने वाला आर्थिक अनुदान मिल जाएगा।
Varanasi: ओटीपी बताते ही खाते से उड़ गए पैसे
पूनम ने शनिवार को जैसे ही अपने बैंक से जुड़ी जानकारी उस नंबर पर साझा की, तुरंत ही उसके मोबाइल पर एक OTP आया। इसके थोड़ी देर बाद फोन आया और कॉलर ने खुद को बैंक प्रतिनिधि (Varanasi) बताते हुए OTP की पुष्टि मांगी। पूनम ने जैसे ही OTP साझा किया, उसके खाते से दो बार में कुल 98 हजार रुपये उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पूनम के पति सोनू, जो पेशे से राजगीर हैं, पत्नी को लेकर रोहनिया थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें साइबर सेल भेजा और वहीं पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है।