वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र (Varanasi) में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार की खुशियाँ उजाड़ दीं। DIG PAC आवास के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (UP-65-EU-9399) ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी चला रहे 48 वर्षीय राजेश गोंड डिवाइडर से जाकर टकरा गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस (Varanasi) पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। उनकी जेब से मिले दस्तावेजों और मोबाइल नंबर की मदद से पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर हादसे की जानकारी दी। खबर सुनते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे, जहाँ शव देखकर उनका हाल बेहाल हो गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Varanasi: दो दिन बाद थी बेटी की शादी
राजेश गोंड फुलवरिया थाना क्षेत्र के इमलिया घाट के रहने वाले थे और शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थे। रोजाना की तरह इस सुबह भी वे ड्यूटी पर निकल रहे थे, लेकिन इस दिन उनके मन में एक अलग ही उत्साह था—दो दिन बाद उनकी बड़ी बेटी अंजली की शादी थी। इसी वजह से वे छुट्टी लेने होटल जा रहे थे, लेकिन किस्मत ने रास्ते में ही उनसे यह हक छीन लिया।
हादसे की सूचना मिलते ही अंजली अपनी मां और छोटी बहन मिनी के साथ थाने पहुँची। जैसे ही उसने पिता का निर्जीव शरीर देखा, वह जोर से चीखती हुई बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों (Varanasi) ने उसे संभाला, पानी के छींटे मारे और अपने कंधे का सहारा देकर उसे होश में लाने की कोशिश की।
अंजली की शादी 25 नवंबर को होनी थी। घर में हल्दी, मेहंदी की तैयारियाँ पूरी हो चुकी थीं। रिश्तेदारों में कार्ड बंट चुके थे। जिस दरवाजे पर दूल्हे का स्वागत होना था, आज वहीं शोक का साया पसरा है। पत्नी शीला गोंड और दूसरी बेटी मिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी चीखें सुनकर मौके पर मौजूद लोगों की भी आँखें भर आईं।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने परिवार को ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि हादसा करने वाली स्कॉर्पियो और उसके चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि कोई सुराग हाथ लग सके।

