Varanasi: चौबेपुर-बाबतपुर रोड स्थित कादीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की धीमी रफ्तार ने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को नाराज कर दिया। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाई और रेलवे व सेतु निगम के अधिकारियों को तलब कर तीखे निर्देश दिए। सांसद ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सितंबर तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ, तो वे इसी स्थान पर धरना देंगे।

Varanasi: किसी भी लापरवाही को नहीं किया जायेगा बर्दाश्त
सांसद वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह कार्य पिछले वर्ष से जारी है, जबकि इसे इस साल जून तक ही पूरा किया जाना था। इस देरी से व्यापारी, किसान, छात्र और आम नागरिकों को रोजाना आवागमन (Varanasi) में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक मार्ग शीघ्र तैयार कराने का भी आदेश दिया।

निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर कौशल और डिप्टी चीफ गति शक्ति शशांक पांडे ने सांसद को भरोसा दिलाया कि निर्माण में तेजी लाई जा रही है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद कर समस्याएं भी सुनीं।

इस मौके पर सपा नेता भीष्म नारायण यादव ने सांसद के समक्ष कादीपुर रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र खोलने और स्टेशन का नाम बदलकर ‘चौबेपुर स्टेशन’ (Varanasi) करने की मांग रखी। सांसद वीरेंद्र सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए रेलवे अधिकारियों से बात कर जल्द ही आरक्षण काउंटर खोलने का आश्वासन दिया। मौके पर पूर्व सपा एमएलसी प्रत्याशी उमेश यादव, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव, प्रधान गणेश सिंह, डॉ. जितेंद्र यादव सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि और सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।