Varanasi: उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें सरकारी दवाओं पर एमआरपी अंकित पाई गई, जिस पर उन्होंने सीएमएस को कड़ी फटकार लगाते हुए जांच के आदेश दिए।
मंत्री ने औषधि भंडार कक्ष का निरीक्षण करते हुए स्टोरकीपर और फार्मासिस्ट से दवाओं की उपलब्धता से संबंधित रजिस्टर की जांच की। उन्होंने दवाओं की मांग और आपूर्ति की स्थिति का भी जायजा लिया। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि दवाओं के स्टॉक रजिस्टर को व्यवस्थित रखा जाए और औषधि कक्ष के बाहर स्टॉक चार्ट लगाया जाए, ताकि उपलब्ध दवाओं की जानकारी मरीजों को आसानी से मिल सके।
निरीक्षण के दौरान, जब मंत्री ने सरकारी दवाओं पर एमआरपी प्रिंट देखी, तो उन्होंने सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई और इस अनियमितता की गहन जांच कराने का निर्देश दिया। साथ ही, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने अस्पताल की सभी खामियों की जांच के लिए एसीएम को निर्देश दिए।
Varanasi: बाहर की दवाएं लाने को कहते हैं डॉक्टर
मंत्री ने अस्पताल में आए मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जब उनसे पूछा गया कि क्या अस्पताल से दवाइयाँ मिलती हैं, तो कुछ ने बताया कि दवाएं उपलब्ध हैं, जबकि अन्य ने शिकायत की कि डॉक्टर उन्हें बाहर से दवाएं लाने के लिए कहते हैं।
इस पर मंत्री ने सीएमएस को अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ओपीडी कक्ष, बाल रोग विभाग, चर्म रोग विशेषज्ञ और फिजीशियन कक्ष का दौरा किया, जहाँ उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की और मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के निर्देश दिए।