Varanasi: नगर निगम वाराणसी ने चितईपुर मुख्य मार्ग स्थित 6 हजार वर्ग फुट की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए शनिवार की देर शाम एक बड़ी कार्रवाई की। इस जमीन की अनुमानित बाजार कीमत 18 करोड़ रुपये आंकी गई है। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई थी।
Varanasi: नगर आयुक्त ने दी अहम जानकारी
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जानकारी दी कि यह भूखंड नगर निगम की संपत्ति है, जिसकी लंबाई 150 फीट और गहराई 45 फीट है। इस पर लगभग 10 लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। पूर्व में सभी को नोटिस जारी कर भूमि खाली करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन निर्देशों का पालन नहीं होने पर शनिवार को मौके पर कार्रवाई की गई। नगर निगम (Varanasi) की टीम ने जब भूमि को निरीक्षण के बाद कब्जा युक्त पाया, तो तत्काल अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई गई। नगर आयुक्त के आदेश पर पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई।
फिलहाल नगर निगम ने उक्त भूमि पर बैरिकेडिंग कर उसे अपने नियंत्रण में ले लिया है। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार की अवैध कब्जेदारी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि नगर निगम की संपत्ति को सुरक्षित रखा जाए और उसे जनहित में प्रयोग किया जा सके।