Chaubepur Varanasi: चौबेपुर के बिरनाथीपुर गांव में सिगरेट देने से इंकार करने पर 55 वर्षीय दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने चर्चित “जेसिका लाल” मर्डर केस की याद ताजा कर दी है, जहां एक पार्टी में शराब न परोसने पर मॉडल जेसिका लाल की हत्या कर दी गई थी। हालांकि, इस बार हत्या दूरस्थ ग्रामीण इलाके में हुई और कारण सिगरेट न देने से उपजा विवाद था।
गुरुवार देर रात करीब 1:30 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने शारदा यादव को जगाकर सिगरेट मांगी। शारदा यादव ने बताया कि दुकान बंद हो चुकी है और चाबी घर के अंदर है, इसलिए वह सिगरेट नहीं दे सकते। बदमाशों (Varanasi) ने इस बात पर नाराज होकर यादव के साथ बदसलूकी की और उनकी गर्दन पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Varanasi:परिवार में शोकाकुल, पुलिस के हाथ अब तक सुराग नहीं
शारदा यादव (Varanasi) अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके बेटे कन्हैया यादव प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, जबकि बेटी पूजा यादव की शादी हो चुकी है। उनकी पत्नी उषा यादव और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पर चौबेपुर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड (Varanasi) ने घटनास्थल पर जांच की, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। डीसीपी वरुणा जोन टी सरवरण और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।