Varanasi: नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में सफाई, अतिक्रमण हटाने और राजस्व वसूली का कार्य किया गया। अभियान के दौरान 6,300 रुपये जुर्माना वसूला गया और 10 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया।
Varanasi: सफाई निरीक्षक और प्रवर्तन दल ने बलपूर्वक सफाई कराई
सिगरा क्षेत्र में वरुणा होटल के पीछे जाम सीवर लाइन की समस्या पर भवन स्वामी के विरोध के बावजूद सफाई निरीक्षक और प्रवर्तन दल ने बलपूर्वक सफाई कराई। वहीं पंचकोशी चौराहे की सब्जी मंडी में अवैध ठेले, दुकानें और होर्डिंग हटाकर जुर्माना वसूला गया। वेंडिंग जोन (Varanasi) के बाहर लगे ठेले जब्त किए गए और 5 किलो प्लास्टिक कब्जे में लिया गया।
आदमपुर जोन में प्रवर्तन दल और पुलिस बल ने झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया। कुम्भ की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट (Varanasi) तक अवैध दुकानें हटाई गईं और 3 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त चौकाघाट से बारीबाजार तक दुकानों से 7,100 रुपये कूड़ा शुल्क वसूला गया। निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।