Varanasi, चौबेपुर। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने गंगा नदी में नौकायन अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। मंगलवार को एनसीसी के कैडेट्स कैथी के मार्कण्डेय महादेव घाट से नावों के माध्यम से कोलकाता की ओर प्रस्थान करेंगे। इस विशेष अभियान की शुरुआत 22 अक्टूबर को कानपुर के अटल घाट से की गई थी। इस दौरान कैडेट जहां भी रुकेंगे, वहां स्थानीय युवाओं को देशप्रेम और वीरता के विषय में जागरूक करेंगे, साथ ही बच्चों को प्रेरक कहानियां सुनाकर देशभक्ति का संदेश देंगे।


Varanasi: 17 निदेशालयों के 528 नेवल विंग कैडेट्स ले रहे भाग
एनसीसी महानिदेशक के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का विषय “भारतीय नदियाँ – संस्कृतियों की जननी” है, जिसमें एनसीसी (Varanasi) के सभी 17 निदेशालयों के 528 नेवल विंग कैडेट्स भाग ले रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य भारतीय सभ्यता के निर्माण में नदियों की अहम भूमिका को प्रदर्शित करना है और नागरिकों को जल संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना है।


गंगा नदी के किनारे कानपुर से प्रयागराज और वाराणसी (Varanasi) होते हुए यह यात्रा बिहार के बक्सर और पटना से पश्चिम बंगाल के फरक्का बैराज तक जाएगी। पटना में यात्रा के मध्य में एनसीसी के महानिदेशक इस अभियान की समीक्षा करेंगे और कैडेट्स का उत्साहवर्धन करेंगे। यह अभियान कुल 1605 किलोमीटर की दूरी 45 नौकायन दिनों में तय करेगा और 25 दिसंबर 2024 को कोलकाता में मैन ओ’ वॉर जेट्टी पर संपन्न होगा।
Comments 1