Varanasi: वाराणसी के मान मंदिर घाट पर शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गंगा में स्नान करते वक्त एक युवक अचानक गहरे पानी में बहने लगा। युवक की पहचान शिवपुर निवासी आर्यन सिंह के रूप में हुई है। देखते ही देखते आर्यन नदी की तेज धारा में डूबने लगा, जिससे घाट पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई।
Varanasi: स्थिति को भांपते हुए शुरू किया रेस्क्यू
हालांकि, उस समय वहां गंगा में जल पेट्रोलिंग पर तैनात एनडीआरएफ की 11वीं वाहिनी की टीम सक्रिय रूप से मौजूद थी। टीम ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
घटना की पुष्टि करते हुए उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम काशी के घाटों (Varanasi) पर लगातार सतर्कता बरत रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी सतर्कता और समर्पण का नतीजा था कि डूब रहे युवक को महज़ कुछ ही क्षणों में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बचाव दल में शामिल उच्च प्रशिक्षित जवानों ने बिना समय गंवाए गंगा में छलांग लगाई और जोखिम उठाते हुए युवक को बाहर निकाला। यह कार्रवाई एनडीआरएफ (Varanasi) की कार्यकुशलता और मानवीय दायित्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ के जवानों की इस बहादुरी और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए आभार जताया और उनके प्रयासों की सराहना की।