Varanasi: रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 वाराणसी मंडल को मंगलवार को नया नेतृत्व मिल गया। नदेसर स्थित एक होटल में आयोजित भव्य समारोह में डॉ. आशुतोष अग्रवाल ने वर्ष 2025-26 के लिए मंडलाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। उन्हें यह जिम्मेदारी पूर्व मंडलाध्यक्ष 2024-25 रोटेरियन परितोष बजाज द्वारा औपचारिक रूप से कॉलर पहनाकर सौंपी गई।
समारोह का शुभारंभ काशी गोपाल मंदिर के षष्ठ पीठाधीश्वर पूज्य पद श्री श्याम मनोहर महाराज ने अपने शुभकामना और आशीर्वाद के साथ किया। उन्होंने रोटरी के आगामी वर्ष के सेवाभावी कार्यों के लिए मंगलकामनाएं दीं। इस दौरान शंखध्वनि और डमरू वादन के साथ रोटरी पदाधिकारियों (Varanasi) की शोभायात्रा निकाली गई, जो काशी की परंपराओं की गरिमा के अनुरूप भव्य रही।

Varanasi: नए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का हुआ भव्य स्वागत
कार्यक्रम में सबसे पहले गणेश वंदना की प्रस्तुति ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इसके पश्चात मंत्रोच्चार के साथ डॉ. आशुतोष अग्रवाल और डॉ. अनु अग्रवाल का पारंपरिक स्वागत टीका एवं माल्यार्पण से किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद नए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आशुतोष अग्रवाल और प्रथम महिला रोटेरियन डॉ. अनु अग्रवाल नें महाराज श्री का आशीर्वाद लिया और आशीर्वचन प्रदान करते हुए महंत श्री ने उन्हें दुपट्टा ओढ़ाया और भविष्य के कार्यों हेतु शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सभी लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Varanasi) की श्रृंखला में वीनस ग्रुप द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण नृत्य ने भक्तिमय वातावरण रच दिया और दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

अपने पदग्रहण भाषण में मंडलाध्यक्ष डॉ. आशुतोष अग्रवाल ने रोटरी के मूल आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाजसेवा की दिशा में कई जनहितकारी योजनाओं की घोषणा की। इस अवसर पर (Varanasi) मण्डलाध्यक्ष 2025-26 डॉ आशुतोष अग्रवाल नें रोटरी के मूल्यों एवं आदर्शोँ को आत्मसात कर वर्ष भर किये जाने वाले जनहित कार्यक्रमों की चर्चा की।

उन्होंने बताया कि जरूरतमंदो हेतु रोटरी क्लिनिक के माध्यम से पूरे जिले में निःशुल्क कैंप एवं स्वास्थ्य जाँच कर घर घर दवा पहुंचाई जायेगी। युवाओं को निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगाने के साथ उन्हें नशामुक्त करने का अभियान चलाया जायेगा। आर.जे. शंकरा हॉस्पिटल और रोटरी के सहयोग से निःशुल्क आई कैंप एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा। साक्षरता अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में अत्याधुनिक शिक्षा के लिये स्मार्ट क्लास की स्थापना की जायेगी। रक्षा मंत्रालय के सहयोग से वाराणसी (Varanasi) में सैन्य जमीन पर वृहद पौधरोपण किया जायेगा। गंगा के विभिन्न घाटों पर महिलाओं हेतु चेंजिंग रूम एवं बस एवं रेलवे स्टेशन पर शिशु पोषण केंद्र की स्थापना की जायेगी।

इस अवसर (Varanasi) पर विभिन्न दायित्वों का सफल संचालन किया गया जिसमें रोटेरियन उत्तम अग्रवाल ने विषय स्थापना का कार्य किया। वहीं स्वागत भाषण रोटेरियन पीयूष अग्रवाल ने और आभार ज्ञापन रोटेरियन प्रदीप अग्रवाल ने किया।
समारोह में पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल सहित पूरे मंडल के 90 क्लबों के पदाधिकारी और सैकड़ों नामचीन चिकित्सक, समाजसेवी व रोटेरियन मौजूद रहे।