Varanasi News : पटना से चलकर वाराणसी के लिए सैलानीय लेकर जा रहा राजरानी क्रूज मंगलवार को सुबह कैथी पहुंचा। चालक दल ने कैथी में कुछ देर के लिए क्रूज को रोका, यही नहीं गंगा किनारे पहुंचकर विदेशी सैलानीयो ने खुशनुमा वातावरण को देखकर कैमरे में कैद किया और वाॅव वंडर फुल बोल पड़े।

Varanasi News : 17 अगस्त को कुल 17 सैलानियों को लेकर चला था क्रूज
राजमहल क्रूज कलकत्ता से कुछ सैलानियों को लेकर पटना पहुंचा था। जहां से 17 अगस्त को कुल 17 सैलानियों को लेकर चला। इसमें सभी इंग्लैंड के रहने वाले हैं। क्रूज देखने के लिए कैथी के ग्रामीणों में उत्साह दिख रहा था। इसके बाद यात्रियों को लेकर क्रूज वाराणसी (Varanasi News) के लिए रवाना हो गया।