Varanasi News: वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवरामपुर (शंभूपुर) गांव के पास गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रैक्टर चालक को झपकी आने के कारण हुआ, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
Varanasi News: एक भट्ठे पर मिट्टी गिराने गया था चालक
जानकारी के अनुसार, खरगूपुर गांव निवासी 19 वर्षीय शिवपूजन बनवासी, पुत्र प्यारेलाल बनवासी अवैध मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर को चलाकर एक भट्ठे पर मिट्टी गिराने गया था। वापसी के दौरान जीवरामपुर गांव के समीप उसे झपकी आ गई और ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के वक्त उसके अन्य साथी भी ट्रैक्टर पर सवार थे, जो घायल अवस्था में बाहर निकाले गए। ग्रामीणों (Varanasi News) ने तुरंत सभी को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन शिवपूजन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृतक शिवपूजन परिवार का बड़ा बेटा था और ट्रैक्टर चलाकर ही अपने घर का खर्च उठाता था। दो माह बाद उसकी शादी होने वाली थी। घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां रेनू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पिता विकलांग हैं और घर पर ही रहते हैं। पुलिस (Varanasi News) ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।