Varanasi News: होली पर्व पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मां गंगा निषादराज सेवा समिति और जिला प्रशासन ने गंगा नदी में 14 मार्च को सुबह 6:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नाव संचालन पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट पर आयोजित बैठक में यह सहमति बनी।
बैठक में जिला प्रशासन, जल पुलिस, एनडीआरएफ और नाविक समाज के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। एसीपी दशाश्वमेध ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार होली के दिन नाव संचालन (Varanasi News) पर प्रतिबंध रहेगा। यह फैसला घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ और संभावित जोखिमों को देखते हुए लिया गया है। मां गंगा निषादराज सेवा समिति के संरक्षक लक्ष्मण माझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार निषाद ने इस निर्णय का समर्थन किया।
Varanasi News: 14 मार्च को नाव संचालन पूरी तरह बंद
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि होली के दौरान शराब, भांग और ठंडाई के अधिक सेवन के कारण कई यात्री नशे की हालत में नौका विहार (Varanasi News) करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। किसी भी अनहोनी को टालने के लिए 14 मार्च को नाव संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 14 मार्च की शाम को होने वाली गंगा आरती के लिए भी नावों की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। 15 मार्च की सुबह से नौका संचालन (Varanasi News) सामान्य रूप से बहाल कर दिया जाएगा।