पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र (Varanasi News) के बाबतपुर चौबेपुर मार्ग पर नेवादा गांव के सामने शनिवार को सुबह बाइक से एयरपोर्ट आ रहे बाइक सवार की बोलेरो से धक्का लगने से मौत हो गई। वही उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Varanasi News : बाइक से बाबतपुर एयरपोर्ट की ओर जा रहा था युवक
गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के बैरवा निवासी विनोद विश्वकर्मा (35) वर्ष दुबई में प्राइवेट नौकरी करता है। सुबह घर से अपने गांव के मित्र दिनेश यादव के साथ बाइक से बाबतपुर एयरपोर्ट जहाज पकड़ने जा रहा था।
उक्त मार्ग के नेवादा गांव के सामने पहुंचा त तभी सामने से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसी मौत हो गयी। पीछे बैठा उसक मित्र दिनेश घायल हो गया। जिसे गंभीरवस्था में दीनदयाल अस्पताल (Varanasi News) में भर्ती कराया गया।