Varanasi News: चौबेपुर क्षेत्र में मंगलवार भोर उस समय एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब संदहां के पास रिंग रोड पर बने ओवरब्रिज के समीप एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक में सवार ड्राइवर और खलासी दबकर मौके पर ही मौत के शिकार हो गए।

Varanasi News: नियंत्रण खोते ही डिवाइडर से जा टकराया ट्रक
मृतकों की पहचान राम कुमार यादव (25 वर्ष), निवासी ग्राम पोखरा (बरसैता), जिला रिवा, मध्य प्रदेश तथा भोला नाथ भारत (36 वर्ष), निवासी ग्राम पतेरी नारायण, पोस्ट मऊगंज, जिला रीवा, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिक्सर ट्रक अचानक तेज रफ्तार में लड़खड़ाया और नियंत्रण खोते ही डिवाइडर से जा टकराया, जिसके बाद वह सड़क किनारे पलट गया। जोरदार धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
चौबेपुर पुलिस (Varanasi News) ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।

