Varanasi News: लोकसभा चुनाव 2025 में बड़े पैमाने पर फर्जी वोटर लिस्ट तैयार कर मतदान कराए जाने के आरोपों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए गए इस मुद्दे के बाद, राहुल गांधी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में संसद से चुनाव आयोग तक निकाले गए मार्च के दौरान PDA कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

Varanasi News: चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर लगे नारे
इसी घटनाक्रम के विरोध में वाराणसी जिला मुख्यालय पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर “चुनाव आयोग मुर्दाबाद” के नारे लगाए और वाराणसी (Varanasi News) के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को संबोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए सत्ता पक्ष को चुनाव जिताने में भूमिका निभाई है।


इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि जिस तरह से चुनाव आयोग ने निष्पक्षता छोड़कर पक्षपात किया है, उसकी पार्टी कड़ी निंदा करती है। वहीं उन्होंने इसे लोकतंत्र के खिलाफ करार देते हुए आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।


Comments 1