Varanasi News: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर धर्म परिवर्तन और जबरन निकाह कराने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मौलवी मो. हसीन, मुर्सलीन और आबिद सुल्तान उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुर्सलीन ने मध्यस्थता की थी, जबकि आबिद सुल्तान उर्फ राजू निकाह में गवाह बना था।
Varanasi News: क्या है मामला?
आरोपी किशोर ने तीन महीने पहले किशोरी का अपहरण कर लिया था। जब किशोरी के पिता ने आरोपी के घर पहुंचकर अपनी बेटी को वापस मांगा, तो आरोपियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और कहा कि अब यह लड़की हमारे मजहब की हो गई है और एक मौलवी ने शादी करा दी है।

पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए मौलवी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि मुर्सलीन ने निकाह के लिए किशोर (Varanasi News) की मां से छह सौ रुपये लिए थे, जिसमें से कुछ रुपये मौलवी को दिए गए थे और कुछ गवाह को। मात्र छह सौ रुपये में ही धर्म परिवर्तन कर निकाह करा दिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
गिरफ्तारी के बाद मौलवी पहले पुलिस (Varanasi News) को बरगलाता रहा, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। तीनों आरोपियों ने कान पकड़कर उठक-बैठक की और पुलिस से माफी मांगते रहे।
पूरे मामले में आदमपुर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। अपहरण के समय पिता को थाना और चौकी से भगा दिया गया था। सोमवार को जब परिजन पुलिस आयुक्त से मिलने के बाद थाने पहुंचे, तो थाना प्रभारी परिजनों से नाराजगी जताते रहे और तहरीर बदलवाने का दबाव बनाते रहे।