Varanasi News: ओपी राजभर के हनुमान जी पर दिए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। राजभर के बयान के बाद से राजनीतिक माहौल गरमाता नजर आ रहा है।वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जमकर प्रदर्शन किया और ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सपा कार्यकर्ता हाथों में हनुमान जी के पोस्टर लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे। जिलामुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने ओपी राजभर के खिलाफ जमकर नारे लगाए। उन्होंने मांग की कि राजभर अपने बयान के लिए माफी मांगें।

इस दौरान उन्होंने हनुमान जी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग करते हुए अपना विरोध जताया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे बयानों (Varanasi News) से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Varanasi News: बीजेपी अब भगवान को भी बांटने का कार्य कर रही
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से उत्तरप्रदेश के मंत्री द्वारा आपतिजनक बयान दिया गया है, वह कतई बर्दाश्त नही होगा। मंत्री द्वारा बजरंग बलि को राजभर जाति का कहा जा रहा है जबकि ये बात सभी को स्पष्ट है कि वह भवगान शिव के रूद्र अवतार हैं और ऐसे में बीजेपी और NDA गठबंधन द्वारा भगवान को जातिवाद में शामिल करना बर्दाशत नहीं किया जायेगा। इनकी श्रेणी (Varanasi News) अब इतनी गिर चुकी है कि ये भगवान को भी बांटने का कार्य करने लगे है।
सपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि राजभर ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण नहीं दिया, तो पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। प्रदर्शनकारियों ने इसे धार्मिक अस्मिता का मुद्दा बताते हुए प्रशासन से भी कार्रवाई की मांग की।
Comments 1