Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 7 जुलाई को काशी आगमन हो रहा है। अमेरिका के अभूतपूर्व दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की जनता गौरवान्वित और उत्साहित है। उनका भव्य स्वागत कर इस दो दिवसीय प्रवास को यादगार बनाना चाहती है। उक्त बातें आज भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कही। उन्होंने सिगरा, गुलाबबाग स्थित (Varanasi News) पार्टी कार्यालय पर पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता किया और इसके साथ ही उन्होंने काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय काशी प्रवास के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो की विस्तार से चर्चा भी की।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही हरहुआ स्थित वाजिदपुर में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Varanasi News : तैयारियां अंतिम चरण में हैं
वहीं पीएम के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पीएम के काशी आगमन पर उनके स्वागत व जनसभा को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने व्यापक तैयारियां की जा रही हैं जो अंतिम चरण में हैं।

भाजपा काशी क्षेत्र (Varanasi News) के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा मार्ग के साथ ही कार्यक्रमों से जुड़ी अन्य सड़कों पर पार्टी के झंडे लगाए जा रहें है। विशेषकर चौराहों को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर उनके स्वागत में जिला व महानगर की ओर से यात्रा मार्ग पर 1600 छोटे- बड़े होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल (Varanasi News) ने बताया कि पीएम के मार्ग में जगह-जगह पर काशीवासियों की ओर से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। जनसभा में 50 हजार लोगों के आने की संभावना है। इस लक्ष्य के साथ पार्टी ने पूरी योजना रचना बनाई है। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते हुए हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हम अपने लक्ष्य को पार कर लेंगे।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि जनसभा में वाराणसी जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, वाराणसी कैन्ट, रोहनिया, सेवापुरी, अजगरा, शिवपुर एवं पिंडरा के कार्यकर्ता व जनता भाग लेगी। जनसभा में सभी वर्गों की भागीदारी हो इसके लिए पार्टी पदाधिकारियो, अनुषांगिक संगठनों एवं कार्यकर्ताओ को विशेष दायित्व दिया गया है
जनसभा की सफलता के लिए संगठन में मंडल और शक्ति केंद्र की बैठकें संपन्न हो चुकी हैं। इसमें संगठन की प्राथमिक ईकाई बूथ समिति को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। जनसभा में 50 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इसको आने-जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इस बात की जिम्मेदारी पार्टी पदाधिकारीयों को सौंपी गयीं है।
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल (Varanasi News) ने बताया कि जनसभा में महिलाओं की प्रभावी भागीदारी के लिए महिला मोर्चा को जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे ही युवा मोर्चा समेत संगठन के अन्य 7 अनुषांगिक इकाइयों को उनका दायित्व सौंप दिया गया है। जनसभा में भाग लेने के लिए कार्यकर्ता बूथ, शक्ति केंद्र, मंडल एवं विधानसभा क्षेत्र से बाइक पर निकलेंगे जो जुलूस के रूप में जनसभा स्थल तक जाएंगे। इसके साथ ही दूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बस, चार व तीन पहिया वाहनों से बड़ी संख्या में जनसभा में भाग लेंगे।