पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी सप्तसागर (Varanasi News) में स्थित एक दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग सुबह करीब 4 बजे के आस-पास लगी। आग की सूचना पर पहुंचे फायर फाइटर ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 8 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
आग दुकान के प्रथम तल से द्वितीय ताल तक पहुंच गयी जिससे लाखों की जीवन रक्षक दवाएं जलकर खाक हो गयी। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया। वहीं फायर ब्रिगेड के जवानों की मानें तो प्रथम दृष्टया यह शार्ट सर्किट के वजह से हुआ है बाकि जांच के बाद पता चलेगा।

आग की सूचना स्थानीय लोगों (Varanasi News) ने दुकान मालिक को फोन किया। मौके पर पहुंचे दुकान के मालिक वरुण गुप्ता ने बताया कि हमारी दवा की थोक की दुकान है। सुबह पौने पांच बजे हमें फोन आया कि आप की दुकान से धुआं निकल रहा और बहुत तेजी से आवाज आ रही है। इसके बाद हम फौरन दुकान पहुंचे और दुकान का शटर जो बहुत तेज जल रहा था उसे किसी तरह खोला गया तो अंदर से लपटें निकल रहीं थी।

ये भी पढ़ें : बाबा विश्वनाथ के सपरिवार दर्शन प्राप्त कर भक्त हुए निहाल, दरबार में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब..
वरुण ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी। सुबह करीब सवा 5 बजे के आस-पास फायर टेंडर (Varanasi News) भी पहुंचा और आग बुझाने का काम शुरू किया है जो अभी भी जारी है।
Varanasi News : लाकों की दवाएं जलाकर खाक

वरुण से जब नुकसान की बात पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि दुकान दो तल (Varanasi News) की है और ऊपर नीचे दूकान दोनों में आग लग गयी जय जिससे अभी तक सारी दवा जो दिख रहा है जलकर खाक हो गयी है।