Varanasi News : वाराणसी जनपद के न्यायाधीश डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की माँ का आज मंगलवार की सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि जिला न्यायाधीश की माता केला देवी की उम्र 93 वर्ष थी। उनके निधन की सूचना मिलते ही दीवानी न्यायालय परिसर में शोक की लहर छा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केला देवी मूल रूप से हरिद्वार की रहने वाली थी और वह पिछले एक सप्ताह से गैलेक्सी अस्पताल मे अपने बिगड़े स्वास्थ्य के चलते भर्ती थी।
वहीं यह सूचना मिलते ही जनपद वाराणसी के समस्त न्यायिक अधिकारीगण व जिला और पुलिस प्रशासन सहित अधिवक्ता व कर्मचारी संवेदना व्यक्त करने जिला जज के आवास पहुंच गये।
Varanasi News : ज्ञानवापी समेत समस्त मुकदमो की सुनवाई भी टली
आपको बता दें कि वाराणसी के जिला सत्र न्यायाधीश के माताजी के निधन के कारण जिला अदालत में होने वाले ज्ञानवापी समेत समस्त मुकदमो की सुनवाई भी टल गयी है। अब अगली सुनवाई के लिए जब तारीख नियत होगी। उसी के अनुसार उन तमाम मुकदमों पर सुनवाई होगी।