Varanasi News: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा चौकी अंतर्गत सुदामापुर इलाके में गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया। लोडर चालक 34 वर्षीय सुरेश राजभर को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भेलूपुर पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए।

Varanasi News: शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
भेलूपुर क्षेत्र (Varanasi News) के सुदमापुर इलाके में गुरुवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने लोडर चालक सुरेश पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी। जो सुरेश के कनपटी और सीने में लगी। जिससे उनकी हालत अत्यंत गंभीर हो गई। उन्हें तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। सुरेश के दो पुत्री और एक पुत्र है।

डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि युवक के हमलावर उसी मोहल्ले के निवासी है और सुरेश के साथ रोज के साथी थी। इन लोगों से सुरेश का मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। पता चला है कि कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था। सभी हमलावरों की तलाश की जा रही है, उनके नंबर सर्विलांस पर लगाए जा रह हैं। परिजनों (Varanasi News) ने भी उन्हीं लोगों के गोली चलाने की बात कही है जो साथ में बैठे थे।

घटना स्थल पर भेलूपुर पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
Comments 1