Varanasi News: वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक ज्वेलर्स व्यापारी से तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिए गए। घटना सिरसा प्राइमरी स्कूल के पास हुई, जब व्यापारी दीपक सेठ अपने आभूषणों से भरे बैग के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।
Varanasi News: पीड़ित व्यापारी ने बताई आपबीती
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद करने के बाद बैग में पायल, मीना, करधनी, चैन और कान का झुमका रखकर घर जा रहे थे। जब वह लगभग साढ़े आठ बजे सिरसा प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे, तो दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर उनकी बाइक को टक्कर मारी और बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों (Varanasi News) ने उन्हें मारपीट करके बैग छीन लिया और कोरौताबाजार की ओर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित की तहरीर पर छिनैती का मामला दर्ज (Varanasi News) कर लिया गया है, और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि बदमाशों को जल्द पकड़ा जाएगा।
Comments 1