वाराणसी (Varanasi News) के कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर में एक मकान में काम कर रहे राजगीर मिस्त्री विनय कुमार (35) की असंतुलित होकर गिरने से मौत हो गई। रिटायर्ड कर्मचारी अजय श्रीवास्तव के मकान में विनय ग्रिल का काम कर रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह गली में सिर के बल गिर पड़ा, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई।
Varanasi News: अधिक खून बहाने के कारण मौके पर ही मौत
विनय के साथ काम कर रहे दो लेबर और मिस्त्री तुरंत नीचे पहुंचे, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने और अधिक खून बहने के कारण विनय की मौके पर ही मौत हो गई। वह मड़वा का रहने वाला था।
बता दें कि विनय की मौत की खबर मिलते ही उसकी पत्नी बसंती घटनास्थल पर पहुंची और बिलखने लगी। उनके परिवार में एक बेटा राहुल है। विनय तीन भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था। घटना (Varanasi News) की सूचना मिलने पर कैंट पुलिस और एसीपी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।