Varanasi News: एंटी करप्शन यूनिट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम के सफाई सुपरवाइजर रामचंद्र को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, भेलूपुर क्षेत्र के पास यह कार्रवाई की गई, जहां रामचंद्र किसी सफाईकर्मी से 4 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था।
Varanasi News: टीम कर रही पूछताछ
सूचना मिलते ही एंटी करप्शन टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पैसे लेते समय पकड़ लिया। पकड़े गए सुपरवाइजर को आगे की कार्रवाई के लिए लंका थाना ले जाया गया है। फिलहाल टीम उससे पूछताछ कर रही है कि वह किस उद्देश्य से रिश्वत मांग रहा था और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं।
इस कार्रवाई से नगर निगम (Varanasi News) कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन यूनिट का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी सरकारी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।